साड़ी या लहंगे के साथ करवाएं स्टिच, ट्रैंड में आये पेपलम ब्लाउज

By कंचन सिंह | Apr 24, 2019

हर साल सिर्फ साड़ी, लहंगे और कुर्तियों का ही स्टाइल और ट्रेंड नहीं बदलता, बल्कि ब्लाउज़ का डिज़ाइन भी चेंज़ होता रहता है। आखिर ब्लाउज़ से ही तो साड़ी और लहंगे का सही गेटअप आता है। इन दिनों पेपलम ब्लाउज़ खूब ट्रेंड में है। शादियों का सीज़न आने वाला है तो क्यों न आप भी इस बार ये ब्लाउज़ डिज़ाइन ट्राई करें।

पेपलम ब्लाउज़ सिर्फ साड़ी और लहंगे के साथ ही नहीं पहन सकती, बल्कि पेपलम डिज़ाइन में कुर्तियां भी स्टिच करवा सकती हैं तो आपको इंटो-वेस्टर्न लुक देगा। इस बार नवरात्रि में भी पेपलम ब्लाउज़ खूब ट्रेंड मे रहा। 

इसे भी पढ़ें: मार्केट में कई डिजाइन में मिलते हैं प्लाजो, चुनिए सोच−समझकर

लहंगे के लिए पेपलम ब्लाउज़ 

यदि आप लहंगे के लिए पेपलम ब्लाउज़ स्टिच करवाने की सोच रही हैं तो इसे मिड लेंथ तक का सिलवा सकती हैं। डीप वी नेक पेपलम ब्लाउज़ आपको मॉर्डन लुक देगा। एम्ब्रॉयडर्ड पेपलम ब्लाउज़ आपके सिंपल लंहगे का लुक बढ़ा देगा। इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए आप ब्लाउज़ में आगे बटन लगवा सकती हैं।

 

साड़ी के साथ पेपलम ब्लाउज़

इस ब्लाउज़ से साड़ी को थोड़ा हटकर लुक मिलता है। साड़ी के साथ आप शॉर्ट पेपलम ब्लाउज़ स्टिच करवा सकती हैं। मॉर्डन लुक के लिए सिंपल साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर पेपलम ब्लाउज़ का कॉम्बिनेशन बेहतरीन रहेगा। जैकेट स्टाइल पेपलम ब्लाउज़ साड़ी के साथ आपको एकदम रॉयल लुक देगा।  

इसे भी पढ़ें: गर्मियों के मौसम में हर लुक के लिए बेस्ट है पेंसिल स्कर्ट

पेपलम डिजाइन कुर्तियां 

ब्लाउज़ के अलावा आप इस डिज़ाइन में कुर्तियां भी बनवा सकती हैं। रेडीमेड पेपलम डिज़ाइन कुर्तियां भी मार्केट में उपलब्ध हैं। वैसे ये कुर्ती डिज़ाइन बिल्कुल नई तो नहीं है, लेकिन एक बार फिर से ट्रेंड में है और लड़कियों को बहुत पसंद आ रही है। दरअसल, इस तरह की कुर्ती नीचे से लूज़ होने के कारण टमी फैट छिप जाता है। इसकी बनावट एक घेरदार शॉर्ट स्कर्ट जैसी होती है, जिसमें जैकेट या ब्लाउज अटैच होता है। इसे किसी भी तरह की बॉडी वाली लड़कियां/ महिलाएं पहन सकती हैं। इसे सलवार, पटियाला, जींस, प्लाजो, स्कर्ट के साथ पहना जा सकता है।

 

- कंचन सिंह

 

प्रमुख खबरें

Arif Mohammad Khan केरल से हुए रवाना, कहा- राज्य के साथ उनका जुड़ाव आजीवन रहेगा

Delhi Elections 2025 । मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए शिक्षा घोषणापत्र जारी किया

विंटर में रात को सोने से पहले पैर के तलवों पर लगा लें घी, इन समस्यों से मिलेगी निजात

BPSC Students Protest । सीएम हाउस की ओर बढ़ रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज