हमारे लिए लोगों की सुरक्षा सबसे अहम, कांवड़ यात्रा पर पहले ही लगा दी रोक: पुष्कर सिंह धामी

By अनुराग गुप्ता | Jul 15, 2021

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट और महामारी की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का फैसला किया था। इसी संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमने सभी की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को पहले ही रोक दिया है। हमारे लिए सबसे पहले लोगों की सुरक्षा है। 

इसे भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा: योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड सरकार से मांगी हरिद्वार में भक्तों के प्रवेश की अनुमति 

वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा की अनुमति देने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया। अदालत ने बुधवार को कहा कि 25 जुलाई से धार्मिक यात्रा शुरू करने की अनुमति देने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के बाद लोग हैरान हैं। शीर्ष अदालत ने केंद्र, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकारों को नोटिस जारी किए।

उत्तराखंड सरकार ने लोगों की सुरक्षा को अहम बताते हुए कांवड़ा यात्रा को स्थगित कर दिया। जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने चेतावनी जारी की। जिसमें कहा गया कि मेले के दौरान हरिद्वार जनपद की सभी सीमाएं सील रहेंगी इसलिए कोई भी भक्त जल भरने हरिद्वार न पहुंचे। 

इसे भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा को लेकर विशेषज्ञों की चेतावनी, कहा- कुंभ से पांच गुना ज्यादा फैलेगा कोरोना 

उन्होंने कहा कि जनपद में प्रवेश का प्रयास करने वालों के वाहन जब्त कर लिए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही करेगी।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी