By अनन्या मिश्रा | Mar 15, 2024
ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के जीवन और उसके व्यक्तित्व से जुड़ी कई चीजों के बारे में काफी विस्तार से बताया गया है। हर व्यक्ति को जीवन में तमाम उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। वहीं अगर अंक ज्योतिष की बात करें, तो व्यक्ति के भाग्यांक से उसके आने वाले समय के बारे में जानकारी जुटाई जा सकती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भाग्यांक 9 वालों की सेहत के लिहाज से यह साल कैसा रहने वाला है।
कैसा रहने वाला है स्वास्थ्य
भाग्यांक 9 वाले जातकों के स्वास्थ्य के लिहाज से साल 2024 ठीक-ठाक रहने वाला है। इस साल आपको सेहत के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। हांलाकि सेहत के मामले में थोड़ा परेशानी हो सकती है। लेकिन अगर आप अपने खान-पान का ध्यान रखते हैं और समय पर दवाइयों का सेवन करते हैं, तो आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा। वहीं अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं, तो बाहर की चीजों को खाने से बचना चाहिए। इसके अलावा अगर आप बार-बार बीमार पड़ रहे हैं, तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं।
आपको बता दें कि भाग्यांक 9 वाले जातकों के लिए साल 2024 के शुरूआती 4 महीने ठीक रहेंगे। लेकिन इसके बाद आपको स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सावधानियां बरतने की जरूरत होगी। साल के आखिरी तीन महीने भाग्यांक 9 वाले जातकों के लिए स्वास्थ्य समस्याएं लेकर आ सकते हैं। इसलिए इस दौरान अपना विशेष ध्यान रखें।
रोजाना करें मेडिटेशन
भाग्यांक 9 वाले जातकों को अपने दिमाग को शांत रखने के लिए रोजाना मेडिटेशन करते रहना चाहिए। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। किसी भी बात को अपने दिमाग पर हावी न होने दें। क्योंकि इससे आपकी सेहत अधिक बिगड़ सकती है।
स्वास्थ्य रहेगा ठीक
अगर इस भाग्यांक के जातक अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहते हैं, तो उन्हें अपनी लाइफस्टाइट में बदलाव जरूर करना चाहिए। इससे आपके जीवन पर सकारात्मक असर पड़ेगा और साथ ही आपना मन व मस्तिष्क दोनों सही रहेंगे।
अपनाएं ये ज्योतिष उपाय
बता दें कि इस भाग्यांक के स्वामी मंगल हैं। इसलिए रोजाना हनुमान जी की पूजा करें।
हनुमान चालीसा का विशेष रूप से पाठ करना चाहिए।
मंगलवार के दिन भाग्यांक 9 वाले जातकों को हनुमान जी को बूंदी के लड्डू का भोग लगाना चाहिए।