By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2017
कोलकाता। भाजपा के राष्टीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस देश के लोग उन लोगों को कभी माफ नहीं करेंगे और भूलेंगे जो भारतीय सेना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करते हैं और रक्षा बलों का मनोबल गिराने का प्रयास करते हैं। हुसैन ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'आप जितनी भी चाहें, भाजपा की आलोचना कर सकते हैं। आप हमारे प्रधानमंत्री की आलोचना कर सकते हैं। लेकिन भारतीय सेना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करना माफ करने योग्य नहीं है। अगर कोई घटिया बयान देकर भारतीय सेना का मनोबल गिराने का प्रयास करता है तो इस देश के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।'
हुसैन का बयान कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के उस बयान के संदर्भ में आया है जिसमें उन्होंने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की तुलना 'सड़क का गुंडो' से की थी। इस बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को माफी मांगने को कहा था।दीक्षित ने अपने बयान के लिए माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें सेना प्रमुख रावत के बयान को लेकर आपत्ति है फिर भी उन्हें सही शब्दों का चुनाव करना चाहिए था। हुसैन ने आरोप लगाया कि इस तरह के बयान पाकिस्तान को हथियार प्रदान करते हैं। कश्मीर में चल रही अशांति पर हुसैन ने कहा, 'अशांति इसलिए है क्योंकि कश्मीर में आतंकवाद मृत्युशैया पर है और मृत्यु से पहले वह आखिरी प्रयास कर रही है। इसलिए अशांति है। लेकिन हम आतंकवाद के समक्ष अपना सिर नहीं झुकाएंगे।'