इतिहास में पहली बार देखा गया ऐसा नजारा, राष्ट्रगान के लिए 52 सेकेंड तक खड़े दिखे काशीवासी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 15, 2022

लखनऊ/वाराणसी।स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर सोमवार की सुबह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 100 से अधिक चौराहों पर राष्ट्रगान के लिए 52 सेकेंड तक लोग सावधान की मुद्रा में खड़े रहे और इस दौरान शहर थम गया। लखनऊ में अटल चौराहा (हजरतगंज का मुख्य चौराहा) आकर्षण का केंद्र था, जहां समाज के विभिन्न वर्गों और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोग जब राष्ट्रगान बजाया गया तो 52 सेकंड के लिए सावधान मुद्रा में खड़े दिखे।

इसे भी पढ़ें: बिहार मंत्रिमंडल विस्तार से पहले कांग्रेस में आई दरार, कार्यकर्ताओं ने की 5 मंत्री पद की मांग

लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने पीटीआई- को बताया कि लखनऊ में लोगों ने सावधान मुद्रा में खड़े होकर सुबह नौ बजे आईटीएमएस से जुड़े 20 चौराहों और पुलिस नियंत्रण कक्ष से जुड़े 100 चौराहों पर राष्ट्रगान गाया। उन्होंने बताया कि इसी तरह, वाराणसी में भी लोग 52 सेकंड के लिए सावधान मुद्रा में सुबह आजादी के अमृत महोत्सव समारोह में राष्ट्रगान के समय खड़े थे। वाराणसी के अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) दिनेश पुरी ने बताया कि सायरन बजते ही प्रमुख चौराहों, स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालयों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान भी गाया।

प्रमुख खबरें

विदेशी नागरिकों को 30 दिन के अंदर करना होगा ये काम, नहीं तो Donald Trump सरकार लगाएगी भारी जुर्माना

Murshidabad Violence: धुलियान से भागकर मालदा पहुंचे कई हिन्दू परिवार, स्कूल में ली शरण

Partap Singh Bajwa के 50 ग्रेनेड के दावे से पंजाब में दहशत, पुलिस हुई अलर्ट, Bhagwant Mann भी सख्त

सांसद चाय की चुस्की ले रहे हैं और राज्य खून से लथपथ है, Bengal BJP का यूसुफ पठान और ममता बनर्जी पर तीखा हमला