अपनी विदेश यात्रा के बारे में लोग खुद ही अधिकारियों को बताएं: जम्मू कश्मीर प्रशासन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2020

जम्मू। जम्मू कश्मीर सरकार ने लोगों से अनुरोध किया है कि अगर उन्होंने कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की हाल में यात्रा की हो तो उन्हें खुद ही अधिकारियों को अवगत कराना चाहिए। विदेश से आने वाले लोगों के जांच से बचने और वायरस के प्रसार की आशंका के मद्देनजर सरकार ने यह अपील की है। श्रीनगर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि प्रशासन के पास ऐसे कई संदेश आए हैं कि लोगों ने यात्रा के बारे में जानकारी छिपायी है और उनसे ‘‘संक्रमण की श्रृंखला’ को तोड़ने के लिए जिम्मेदार कदम उठाने को कहा। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रहा इजाफा, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 569 हुई 

उन्होंने कहा कि प्रशासन चिंतित है क्योंकि यात्री स्थानीय आबादी के साथ घुल मिल सकते हैं। सरकार ने खास तौर पर छात्रों से अपील की है जिन्होंने अपनी यात्रा के बारे में अवगत नहीं कराया है और ऐसे मामलों में परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों को हेल्पलाइन नंबर0191-2549676(केंद्रशासित प्रदेश स्तर), 0191-2520982, 2674444, 2674115 (जम्मू खंड) और 0194-2440283, 2430581 पर बताने को कहा है। उन्होंने कहा कि निगरानी टीमों ने बैंकाक, ब्रिटेन, दुबई, बांग्लादेश और कजाकिस्तान से आने वाले 29 लोगों का पता लगा लिया। इन लोगों ने चिकित्सा दलों को अपनी यात्रा से अवगत नहीं कराया था।

इसे भी देखें : Lockdown के दौरान क्या खुला है और क्या बंद है, नियम तोड़े तो क्या सजा मिलेगी ? 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी