राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की लोगों से अपील, कोरोना संक्रमण सहित किसी भी बीमारी को नहीं छिपाएं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2020

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि लोग कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर डरने के बजाय तुरंत अस्पताल पहुंच कर अपनी जांच और इलाज कराएं। उन्होंने कहा कि लोग कोरोना वायरस महामारी सहित किसी भी बीमारी को छिपाने की कोशिश नहीं करें क्योंकि इससे बीमारी के गंभीर होने की आशंका बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में इस साल भी गेहूँ का बंपर उत्पादन, पूरे देश में ऑल टाइम रिकार्ड उपार्जन करने वाला दूसरा प्रदेश बना

गहलोत ने यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों से कहा, ‘‘हमें लगातार सतर्क व सजग रहने की जरूरत है। विशेषकर बाहरी राज्यों से राजस्थान आ रहे श्रमिकों की प्रभावी जांच, जांच एवं पृथक-वास में भेजने की प्रक्रिया को मजबूत किया जाना जरूरी है। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्र में नमूने एकत्र करना बढ़ाया जाए।’’

इसे भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान ने सात पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री ने जयपुर जिला जेल में एक साथ बड़ी संख्या में कैदियों के संक्रमित होने के मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि इन मरीजों को उचित चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, मेडिकल प्रोटोकॉल का जेलों में भी पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी