बदलापुर कांड के आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर को जनता ने बताया सही, विवाद करने पर विपक्ष को घेरा

By एकता | Sep 26, 2024

महाराष्ट्र के बदलापुर कांड के आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर पर बवाल मचा हुआ है। शिंदे सोमवार शाम को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। राज्य की विपक्षी पार्टियां पुलिस के इस एनकाउंटर को फर्जी बता रही हैं और एकनाथ शिंदे सरकार पर लगातार हमला बोल रही हैं। सिर्फ विपक्षी पार्टियों ने ही नहीं बल्कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी इसपर सवाल उठाए हैं। हालांकि, राज्य की जनता ने पुलिस की कार्रवाई को न्‍यायपूर्ण बताया है।


महाराष्ट्र के लोगों समेत उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया है। इस मुद्दें पर बात करते हुए महाराष्‍ट्र के लोगों के लिए पुलिस की कार्रवाई को सही बताया। इसके साथ ही जनता ने 'MVA' पर घटना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।


अक्षय कुमार के एनकाउंटर के बाद विपक्षी दल पुलिस मुठभेड़ पर प्रशासनिक विफलताओं को छिपाने का एक दिखावा करने का आरोप लगा रहे हैं और मुठभेड़ की वैधता पर सवाल उठाया। वहीं विपक्ष के इन अरोपों पर लोगों ने इस संवेदनशील मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।

प्रमुख खबरें

फुआद शुक्र, अली कराकी और अब नसरल्लाह, IDF ने ऐसे मार गिराए हिज्बुल्लाह के सारे कमांडर, अब कौन बचा?

वीरेन्द्र सचदेवा का आरोप, आम आदमी पार्टी ने 22 माह में दिल्ली नगर निगम को तबाह कर दिया

Hassan Nasrallah की मौत पर 57 मुस्लिम देशों की बड़ी बैठक, लेबनान में सन्नाटा और खौफ

Jammu-Kashmir: कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, पांच सुरक्षाकर्मी भी घायल