धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)। अमृतसर से आई एक निजी पर्यटक बस धालियारा के पास एक खड्ढ में गिर गई, जिससे कम से कम 10 यात्री मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए। धलियारा यहां से लगभग 60 किमी दूर स्थित है। धर्मशाला के पुलिस अधीक्षक एस गांधी ने कहा कि मृतकों की पहचान करना अभी बाकी है।
अधिकारी ने कहा कि घायलों को कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।आगे जानकारी आनी अभी बाकी है।