काठमांडो। नेपाल के एक सुदूरवर्ती क्षेत्र में एक बस नदी में गिर गई जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गये। यह हादसा उस समय हुआ जब यह बस आठबिस्कोट निकाय क्षेत्र के नयन मंदिर के पास कर्णाली राजमार्ग में कर्णाली नदी में गिर गई।
पुलिस के अनुसार, कालीकोट से महेंद्रनगर जा रही बस कर्णाली नदी में करीब साढे तीन बजे दुर्घटना की शिकार हुई। मरने वालों में सात पुरूष, तीन महिलाएं और एक नवजात शिशु है। हादसे में 18 लोगों को चोटें आई हैं। बस पूरी तरह से नदी में डूब गई और बचाव अभियान जारी है।