दीवाली की तैयारियों में जनता हुई लापरवाह, मास्क पहनना भूल चुकी है जनता

By Suyash Bhatt | Oct 29, 2021

भोपाल। भोपाल में दीवाली को लेकर बाजारों में खासी भीड़ है। ऐसे में देखा जा रहा है कि न तो सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा रही और न ही सभी लोग मास्क लगाए हुए होते हैं। और इसी कारण कोरोना का संक्रमण भी बढ़ रहा है। बीते 5 दिन में ही शहर में 32 नए केस मिल चुके हैं।

इसे भी पढ़ें:अब छुट्टी वाले दिन भी कर सकेंगे बिजली बिल का भुकतान, ये रहेंगे नियम 

आपको बता दें कि भोपाल में 24 से 28 अक्टूबर के बीच 32 पॉजिटिव मिलें। 26 अक्टूबर को सबसे ज्यादा 11 केस मिले थे। हालांकि गंभीर हालत किसी की भी नहीं है। पांच दिन के भीतर कोरोना की वजह से किसी की भी मौत नहीं हुई है।

वहीं भोपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 मामले सामने आए। बीते 3 दिन की तुलना में यह आंकड़ा कम जरूर है। ऐसा देखा जा रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो रहा है।

इसे भी पढ़ें:खाद न मिलने से महिला ने सरकारी वेयरहाउस में की फांसी लगाने की कोशिश 

वहीं भोपाल के CMHO डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी संक्रमण का खतरा रहता है, लेकिन कोरोना की गंभीरता कम हो जाती है। कई लोग संक्रमित होने के बाद भी जानकारी नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग वैक्सीन लगाने को लेकर हिचकिचा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत