सिख समुदाय के सदस्यों ने नड्डा से मुलाकात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 01, 2021

सिख समुदाय के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की और समुदाय को प्रतिनिधित्व देने और उनके लंबे समय से लंबित मुद्दों को हल करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

पार्टी ने बताया किभाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता, महासचिव राजीव बब्बर और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह सिख समुदाय के सदस्यों के साथ पार्टी कार्यालय पहुंचे।

 

इसे भी पढ़ें: बघेल ने किया ​मीडिया को लेकर ट्वीट, भाजपा ने कहा माफी मांगें मुख्यमंत्री

 

सिंह ने कहा कि समुदाय के सदस्यों ने नड्डा से मुलाकात की और लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का राज्यपाल और इकबाल सिंह लालपुरा को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

सिंह ने बताया कि उन्होंने नड्डा को 1984 के दंगों के पीड़ितों के लिए मुआवजे से संबंधित लंबे समय से लंबित मुद्दों को हल करने और सिख समुदाय के विदेशी नागरिकों के नाम काली सूची से हटाने के लिए भी धन्यवाद दिया।

 

इसे भी पढ़ें: जब तक राहुल भैया कांग्रेस में हैं, भाजपा को कुछ करने की जरुरत नहीं : मुख्यमंत्री चौहान

 

नड्डा के साथ सिख समुदाय के सदस्यों की बैठक का आयोजन भाजपा की दिल्ली इकाई ने किया था। इससे एक दिन पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा