By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2020
देहरादून। सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने शनिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाल ही में बहुत सफलताएं मिली हैं और वहां लोग आतंकवाद से तंग आ गये हैं तथा सामान्य स्थिति लौटते देखना चाहते हैं। जनरल नरवणे ने आईएमए की पासिंग आउट परेड से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक जम्मू कश्मीर या हमारे पश्चिम के पड़ोसी की बात है तो हमने पिछले एक सप्ताह या दस दिन में बहुत सफलताएं अर्जित की हैं। पिछले 10-15 दिन में ही वहां 15 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया।’’
उन्होंने कहा कि यह सब केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में तैनात सभी सुरक्षा बलों के बीच करीबी सहयोग तथा समन्वय के कारण हुआ है। सेना प्रमुख ने कहा कि हाल ही में अंजाम दिए गए अधिकतर आतंकवाद निरोधक अभियान स्थानीय लोगों की सूचनाओं पर आधारित थे जो इस बात का संकेत है कि वे आतंकवाद से तंग आ गये हैं और घाटी में सामान्य स्थिति लौटते देखना चाहते हैं।