By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2017
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गये फाइनल मैच के दौरान कथित रूप से सट्टा लगाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। अपराध शाखा के डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा ने रविवार को मैच के दौरान मध्य दिल्ली के सिविल लाइन इलाका में अलीपुर रोड स्थित एक इमारत पर छापा मारकर राजेश कुमार, नितिन अरोड़ा और नितिन ग्रोवर को पकड़ा। अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान उनके पास से 12 मोबाइल फोन के साथ एक सूटकेस, एक टैबलेट और तीन लैपटॉप बरामद किये गये।
उन्होंने बताया कि छापे के दौरान दो एलसीडी स्क्रीन और एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर भी बरामद किये गये।अधिकारी ने बताया कि पुलिस थाना की अपराध शाखा में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।