By रितिका कमठान | Jan 31, 2025
बजट सत्र की शुरुआत आज से हो गई है। इस बजट सत्र में कल शनिवार एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना बजट भाषण देने वाली है। इस बजट भाषण को लेकर आम जनता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आम जनता को उम्मीद है कि टैक्स से लेकर तारीफ तक में लोगों को काफी राहत मिल सकती है। लोगों को उम्मीद है कि सरकार महंगाई से लेकर टैक्स के मोर्चे पर जनता को राहत देगी।
टैक्स में छूट का गिफ्ट
टैक्स में मिलने वाली छूट को देखते हुए, सरकार इस स्लैब को अधिक कर सकती है। उम्मीद है कि सरकार 10 लाख तक के तक स्लैब को टैक्स फ्री कर सकती है। वहीं 15 से 20 लाख रुपये के बीच की आमदनी को 30 फीसदी की जगह 25 फीसदी के नए टैक्स स्लैब में लाने का ऐलान हो सकता है। नई रिजीम के तहत भी एग्जम्प्शन को बढ़ाकर पांच लाख रुपये तक किया जा सकता है। नए टैक्स रिजीम को लेकर लोग काफी उत्सुक है।
पेट्रोल-डीजल की कीमत होगी कम
महंगाई के बोझ को कम करने के लिए भी सीआईआई की सिफारिश को मानकर सरकार एक्साइज ड्यूटी में कटौती हो सकती है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी हो सकती है। वर्तमान में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 19.90 रुपये और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी 15.80 रुपये लगती है।
बढ़ेगी किसान सम्मान निधि
पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को भी बढ़ाया जा सकता है। इस बार बजट में इसे लेकर नए ऐलान किया जा सकता है। संसद की स्थायी समिति ने किसान सम्मान निधि की राशि को छह हजार रुपये से सालाना बढ़ाकर 12 हजार रुपये किया जा सकता है। वर्तमान में इस योजना के जरिए लगभग 9.5 करोड़ किसानों को तीन किश्तों में दो हजार रुपये की राशि दी जाती है।
रोजगार के मौके मिलेंगे
रोजगार से संबंधित ऐलानों की जिनके तहत अनुमान है कि सरकार सीआईआई की सिफारिशों के आधार पर नई रोजगार नीति ला सकती है। रोजगार देने वाली मंत्रालयों की योजनाओं को एक प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी है।
हेल्थ बजट होगा अधिक
हेल्थ सेक्टर का बजट इस बार अधिक हो सकता है। बीते वर्ष ये बजट लगभग 91 हजार करोड़ रुपये का था जिसमें इस बार 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। मेडिकल कॉलेजों में सीटे बढ़ाए जाने की घोषणा हो सकती है। संभावना है कि कुछ मेडिकल इक्विपेंट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी कम की जाए।