Jammu-Kashmir में धारा 370 हटाने से लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी, पॉलीटिकल एक्टिविस्ट ने किया दावा

By Anoop Prajapati | May 27, 2024

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम जम्मू कश्मीर पहुंची। जहां बढ़े हुए मतदान प्रतिशत को लेकर हमारे रिपोर्टर ने सोशियो पॉलीटिकल एक्टिविस्ट मीर शाहिद सलीम से बात की। 


इस दौरान मीर शाहिद ने बताया कि राज्य के लोग समझ चुके हैं कि उनकी जिंदगी में बदलाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया से ही आ सकता है। इसलिए जनता ने इस बार के आम चुनावों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने दावा किया कि कई साल बाद लोगों ने बिना किसी धमकी और दबाव से मुक्त होकर स्वतंत्र रूप से मतदान किया है। पॉलीटिकल एक्टिविस्ट ने साथ ही बताया कि लोगों में धारा 370 हटाने को लेकर सरकार के प्रति गुस्सा भी है। 


जिसे वे मतदान के माध्यम से जाहिर कर रहे हैं। केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए शाहिद सलीम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की राज्य में चुनाव प्रक्रिया बहाल करने को लेकर की गई टिप्पणी के बाद सरकार चुनाव करवाने के लिए विवश हुई है। उन्होंने दावा किया कि लोगों के गुस्से के कारण ही भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में अपने उम्मीदवार खड़े नहीं किए हैं।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा