कन्हैया लाल की हत्या के आरोपियों पर फूटा लोगों का गुस्सा, पेशी के दौरान गुस्साई भीड़ ने बरसाए थप्पड़, जूते और चप्पल

By अभिनय आकाश | Jul 02, 2022

उदयपुर हत्याकांड में एनआईए की कस्टडी में चारों आरोपी हैं। इन्हें 12 जुलाई तक एनआईए की कस्टडी में भेजा गया है। वैसे तो जांच एनआईए के पास है, लेकिन एटीएस की जांच में भी कई बड़े सुराग सामने आए हैं। इसी के आधार पर ये दावा किया जा रहा है कि आरोपियों को सीमा पार से निर्देष मिल रहे थे। पाकिस्तान से इनके तार जुड़े हुए हो सकते हैं। उदयपुर की घटना के बाद लोगों का गुस्सा  सातवें आसमान पर है। इसका नजारा जयपुर में आरोपियों की पेशी के दौरान देखने को मिला। जब पेशी के दौरान गुस्साई भीड़ ने आरोपियों की पिटाई कर दी। 

इसे भी पढ़ें: उदयपुर हत्याकांड: कांग्रेस ने मुख्य आरोपी पर लगाया भाजपा सदस्य होने का आरोप

पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में लोगों का आक्रोश सामने आया है। उसके बाद इन दोनों की जमकर पिटाई की गई है। पुलिस कमांडो वहां मौजूद थे। लेकिन लोगों का आक्रोश उस वक्त फूट पड़ा जब पेशी के बाद एनआईए की तरफ से इन्हें कस्टडी में लिया जाना था। आरोपियों पर थप्पड़, जूते, चप्पल सब बरसाए हैं। जिस बर्बरता से इन लोगों ने उदयपुर हत्याकांड को अंजाम दिया था। उसके बाद से लोगों की भावनाएं निकली। जयपुर में उदयपुर कांड के आरोपियों की जमकर पिटाई की गई। 

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा