पेंस ने दिया अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया सहयोग का आश्वासन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2017

सिडनी। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने आज ऑस्ट्रेलिया को फिर से आश्वस्त किया है कि अमेरिका अपने लंबे समय के सहयोगी के प्रति प्रतिबद्ध है। उनका यह बयान शराणार्थी पुनर्वास समझौते को लेकर ऑस्ट्रेलियाई नेता और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच विवाद के बाद रिश्तों में आई तल्खी को दूर करने की कोशिश है। पेंस ने सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और अन्य ऑस्ट्रेलियाई नेताओं से मुलाकात की। यह एशिया के चार देशों की 10 दिन की उनकी यात्रा का हिस्सा है।

 

उनके एजेंडे में टर्नबुल को अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया संबंधों के लिए फिर से आश्वस्त करना और पेसिफिक रिम क्षेत्र के लिए नए प्रशासन की प्राथमिकताएं बताना शामिल है। पेंस ने बैठक से पहले टर्नबुल और अन्य ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों से कहा, ‘‘मैं अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से शुभकामनाएं लाया आया हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘वह चाहते हैं कि मैं आपके लिए उनकी शुभकामनाओं को व्यक्त करूं। राष्ट्रपति मुझसे चाहते थे कि मैं अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत और ऐतिहासिक संबंध के लिए फिर से आश्वस्त करूं।’'

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?