पीडीपी की महबूबा और कांग्रेस के नासिर हुसैन ने हज कोटे में कटौती पर चिंता जताई

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2025

पीडीपी की महबूबा और कांग्रेस के नासिर हुसैन ने हज कोटे में कटौती पर चिंता जताई

विपक्षी नेताओं ने रविवार को दावा किया कि सऊदी अरब से आ रही रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि भारत के हज कोटे में अचानक कटौती कर दी गई है तथा उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह इस मुद्दे को सऊदी अरब के समक्ष उठाए।

हालांकि, इस मामले पर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। कांग्रेस महासचिव सैयद नासिर हुसैन ने कहा कि उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि 52,000 भारतीय हज यात्रियों के हज ‘स्लॉट’ भुगतान के बावजूद रद्द कर दिए गए।

उन्होंने कहा, मैं माननीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से आग्रह करता हूं कि वह सऊदी अधिकारियों के साथ तत्काल बातचीत शुरू करें, ताकि कोई समाधान निकाला जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत को ‘स्लॉट’ वापस मिल जाएं। भारत की बड़ी मुस्लिम आबादी अधिक संख्या में स्लॉट की हकदार है!

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सऊदी अरब से परेशान करने वाली खबर आ रही है।

रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत के निजी हज कोटे में से 80 प्रतिशत में अचानक कटौती कर दी गई है। इस फैसले से देश भर के हज यात्रियों और टूर ऑपरेटर को काफी परेशानी हो रही है।

प्रमुख खबरें

ED की चार्जशीट के बाद नेशनल हेराल्ड केस में बड़ा एक्शन, कोर्ट ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जारी किया नोटिस

ED की चार्जशीट के बाद नेशनल हेराल्ड केस में बड़ा एक्शन, कोर्ट ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जारी किया नोटिस

National Herald case: सोनिया और राहुल गांधी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जारी किया नोटिस

Tata Altroz facelift से लेकर Kia Clavis तक, मई 2025 में लॉन्च होने वाली हैं ये दमदार कारें

मुंबई में 3 मई को होगा 8वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन का आयोजन