पीडीपी ने अनंतनाग में उपचुनाव की तारीख टालने की अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2017

श्रीनगर। श्रीनगर में उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए अनंतनाग से पीडीपी के उम्मीदवार तसदुक मुफ्ती ने आज चुनाव आयोग से इस (अनंतनाग) क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की तारीख टालने की अपील की है। मुफ्ती ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं चुनाव आयोग से तय तारीख को टालकर किसी अन्य उचित तारीख पर चुनाव करवाने की अपील करता हूं।’’ अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में कुलगाम, पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग जिले का क्षेत्र आता है। यहां बुधवार को चुनाव होने वाले हैं।

मुफ्ती ने कहा कि राज्य सरकार ने चुनाव पैनल को समय-समय पर पत्र लिखकर बताया था कि कश्मीर में चुनाव आयोजित कराने के लिए अभी परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं। जब उनसे पूछा गया कि अगर चुनाव आयोग ने उनकी अपील को ठुकरा दिया तो क्या वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘इससे मदद मिलती है तो मैं अपना नाम वापस ले लूंगा।’’ श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए रविवार को आयोजित हुए उपचुनाव में हुई हिंसा के बीच सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आठ लोगों की मौत हो गई थी। यहां अभी तक का सबसे कम 7.14 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी