PCB ने किया गांगुली के बयान का समर्थन, कहा- तटस्थ स्थल पर होगा एशिया कप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 07, 2020

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख एहसान मनि ने शनिवार को कहा कि एशिया कप टी20 टूर्नामेंट इस साल के आखिर में तटस्थ स्थल पर आयोजित किया जाएगा। इस तरह से मनि ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान का समर्थन किया जिन्होंने कहा था कि यह टूर्नामेंट दुबई में खेला जाएगा। मनि ने हालांकि कुछ दिन पहले गांगुली के इस बयान पर असहमति जतायी थी कि भारत सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में नहीं खेल सकता है और इसलिए एशिया कप यूएई में खेला जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: मां है बस कंडक्टर, भारत को U-19 एशिया कप दिलाने वाले इस युवा ब्रिगेड की कहानी

मनि ने शनिवार को हालांकि अपने पिछली टिप्प्णी से ठीक उलट बयान दिया। उन्होंने इस्लामाबाद में पत्रकारों से कहा, ‘‘हमें एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के एसोसिएट सदस्यों के हितों को ध्यान में रखना होगा। हम पाकिस्तान में टूर्नामेंट के मेजबानी करने को लेकर अड़े नहीं रह सकते हैं क्योंकि भारत पाकिस्तान आने को तैयार नहीं है। विकल्प यही है कि इसे तटस्थ स्थल पर आयोजित किया जाएगा लेकिन इस पर एसीसी को फैसला करना है। ’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण ACC बैठक में शिरकत नहीं करेंगे BCCI प्रमुख गांगुली

गांगुली ने कहा था कि भारत को 2018 में टूर्नामेंट की मेजबानी करनी थी लेकिन यह यूएई में खेला गया क्योंकि पाकिस्तान भारत में नहीं खेलना चाहता था। मनि से पूछा गया कि क्या एशिया कप सितंबर में खेला जाएगा उन्होंने कहा कि इसका फैसला एसीसी को इस महीने के आखिर में होने वाली बैठक में करना है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी कोई फैसला नहीं किया गया है कि इसे यूएई या बांग्लादेश में आयोजित किया जाएगा।’’

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा