उमर अकमल को मैच फिक्सिंग मामले में पीसीबी ने भेजा नोटिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2018

कराची। पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल को 2015 विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किये जाने की कोशिश की सूचना नहीं देने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) ने इस संबंध में अकमल से 27 जून से पहले पंचाट के समक्ष पेश होने के लिए कहा है। 

 

टीम से बाहर चल रहे अकमल ने आरोप लगाया था कि कई बार उनसे मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया और यह धमकी भी दी गयी थी कि अगर वह फिक्सिंग नहीं करते हैं तो टीम से बाहर बैठने के लिए तैयार रहें। एक साक्षात्कार में 28 वर्षीय अकमल ने कहा कि वह कभी भी अपने देश को नीचा नहीं दिखा सकते। ।पीसीबी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उमर को एसीयू के समक्ष पेश होकर अपनी स्थिति स्पष्ठ करने के लिए कहा गया है क्योंकि बोर्ड की अनुमति के बिना खिलाड़ियों को गंभीर मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से बयान देने पर मनाही है।

प्रमुख खबरें

मंडावा पर्यटन स्थल: राजस्थान की रंगीन हवेलियाँ और ऐतिहासिक धरोहर

झारखंड में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में स्कूल शिक्षक गिरफ्तार

Akbaruddin Owaisi Vs Allu Arjun | अकबरुद्दीन ओवैसी का बड़ा दावा- भगदड़ के बाद अल्लू अर्जुन ने कहा- अब फिल्म हिट होगी | Sandhya Theatre Stamped

इंडिगो ने चेन्नई और पेनांग के बीच दैनिक सीधी उड़ानें शुरू कीं