PCB ने पाक कोच मिकी आर्थर सहित कोचिंग स्टाफ को किया बर्खास्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 07, 2019

लाहौर। विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को कहा कि मुख्य कोच मिकी आर्थर और उनके सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल नहीं बढाया जायेगा। पीसीबी ने आर्थर, बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर , गेंदबाजी कोच अजहर महमूद और ट्रेनर ग्रांट लुडेन के अनुबंध नहीं बढाने का फैसला लेते हुए कहा कि बेहतर प्रक्रिया से नियुक्तियां की जायेंगी। 

पीसीबी की क्रिकेट समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसले लिये गए। पाकिस्तान विश्व कप में नाकआउट चरण में भी नहीं पहुंच सका था। बोर्ड ने एक बयान में कहा कि पीसीबी अब चारों पदों के लिये विज्ञापन देगा और उच्च स्तर पर आवेदन मंगवायेगा। सुझाव पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी को दे दिये गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: इस्लामाबाद में "भारत समर्थक बैनर" को पाक पुलिस ने हटाया, एक शख्स गिरफ्तार

मनी ने कहा कि समिति ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है और उसका मानना है कि अब नये सिरे से आगाज करना होगा। पीसीबी की ओर से मैं मिकी आर्थर, ग्रांट फ्लावर, ग्रांट लुडेन और अजहर महमूद को धन्यवाद देता हूं। हम उन्हें भविष्य के लिये शुभकामना भी देते हैं।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ