PCB ने इंग्लैंड जाने को लेकर अंतिम फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया: सरफराज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2020

कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टेस्ट और टी20 श्रृंखला के लिये इंग्लैंड जाने पर अंतिम फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया था। सरफराज ने करीब आठ महीने बाद इंग्लैंड दौरे के लिये पाकिस्तानी टीम में वापसी की है। उन्होंने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने प्रत्येक खिलाड़ी से बात की और स्पष्ट कर दिया कि अगर कोविड-19 के हालात में इंग्लैंड जाने में कोई भी आपत्ति है तो हमें बिना किसी भय के उन्हें बता देना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने अंतिम फैसला हम पर छोड़ दिया और निश्चित रूप से हम सभी ने जाने से पहले अपने परिवार से बात की। ’’ बल्लेबाज हैरिस सोहेल एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने दौरे से हटने का फैसला किया क्योंकि उनका परिवार इन हालात में उनके इंग्लैंड जाने में सहज नहीं था। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से दौरे पर नहीं जाने का फैसला किया। 

 

इसे भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी को हुआ कोरोना, ट्वीट कर बोले- आप सब की दुआ की जरूरत


राष्ट्रीय टीम में वापसी के बारे में सरफराज ने कहा, ‘‘जब आप टीम के नियमित सदस्य हो और आपको बाहर कर दिया जाये तो निश्चित रूप से वापसी करना मुश्किल है। लेकिन मुझे लगता है कि अच्छी चीज यह है कि बाहर किये जाने के बाद मैं घरेलू क्रिकेट में खेलने में व्यस्त हो गया और फिर पाकिस्तान सुपर लीग। इससे मुझे क्रिकेट पर ध्यान लगाये रखने में मदद की और मेरे दिमाग में नकारात्मक बातें नहीं आयीं।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत