कराची। क्रिकेट अधिकारियों ने पीसीबी की भ्रष्टाचार राहित संहिता के तहत टेस्ट सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जमशेद ने अपने खिलाफ लगे स्पाट फिक्सिंग के आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया था इसलिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
बर्मिंघम में रहने वाले जमशेद ने अब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भ्रष्टाचार रोधी इकाई के अधिकारियों या वकीलों से पाकिस्तान सुपर लीग स्पाट फिक्सिंग प्रकरण मामले में मुलाकात नहीं की है। वह पाकिस्तान की ओर से पिछली बार 2015 विश्व कप में खेले थे। पीसीबी ने जमशेद पर धारा 2–4–6 और 2–4–7 के उल्लंघन का आरोप लगाया है और इसका जवाब देने के लिए 14 दिन का समय दिया है।