ICC की मीटिंग में शामिल नहीं हुए मोहसिन नकवी, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर नाराज हैं पीसीबी चीफ?

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 15, 2025

ICC की मीटिंग में शामिल नहीं हुए मोहसिन नकवी, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर नाराज हैं पीसीबी चीफ?

आईसीसी की वार्षिक तिमाही बैठक हुई जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी नदारद रहे। पाकिस्तान में निजी काम का हवाला देते मोहसिन नकवी हाल की बैठकों के लिए हरारे नहीं जा सके। नकवी संघीय गृह मंत्री भी हैं, जो केंद्र सरकार में एक अहम पद है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन सेरेमनी में पीसीबी चेयरमैन को नहीं बुलाया गया था। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं को वो कहीं इससे तो नाराज नहीं हैं। 


पीसीबी के  एक अधिकारी ने बताया कि, मोहसिन नकवी स्वेदश में काम के कारण नहीं जा सके और बोर्ड के सीईओ सुमेर अहमद आईसीसी की बैठकों में शामिल हुए। बैठकों के खत्म होने के बाद से पीसीबी ने इस बात पर चुप्पी साधी हुई है कि क्या उसने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के पुरस्कार वितरण समारोह के लिए मंच पर पीसीबी के प्रतिनिधि को नहीं रखने के लिए आईसीसी के विरोध के आगे बढ़ाया है। 


पीसीबी ने 19 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद आईसीसी को कई पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा था कि टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान होने के बावजूद उसका कोई भी प्रतिनिधि मंच पर क्यों नहीं  था। ये समझा जाता है कि आईसीसी कभी कोई आधिकारिक कारण नहीं बताएगा, क्योंकि ट्रॉफी समारोह के लिए केवल आईसीसी चेयरमैन, बोर्ड सदस्य या राष्ट्रध्यक्ष ही मंच पर हो सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

Jyoti Malhotra ​​के पिता ने उनकी गिरफ्तारी पर दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?

IPL 2025 DC vs GT: प्लेऑफ में पहुंचेगी गुजरात टाइटंस? दिल्ली कैपिटल्स को जीत की दरकार

दूल्हे की बारात जैसी है सांसदों को विदेश भेजने की कवायद, Sanjay Raut ने सरकार की कूटनीतिक पहल पर उठाए सवाल

भारतीय सेना ने Operation Sindoor के बाद का नया वीडियो साझा किया