PCB ने क्रिकेटरों, अंपायरों और स्कोरर के लिये वित्तीय सहायता की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2020

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन में कठिनाइयों का सामना कर रहे अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों , स्कोरर , अंपायरों और मैदानकर्मियों के लिये एकमुश्त विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की। बोर्ड ने कहा कि जरूरतमंद प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों को 25000 रूपये, मैच अधिकारियों को 15000 और मैदानकर्मियों को 10000 रूपये दिये जायेंगे और उनकी पहचान गुप्त रखी जायेगी। बोर्ड ने कहा कि ईद की छुट्टी पर यह पैसा दिया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: सीमित ओवरों के प्रारूपों में कोहली से ज्यादा प्रभावशाली है रोहित: गंभीर

बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ बोर्ड इस बारे में कोई ऐलान नहीं करेगा कि मदद किसे किसे दी गई है।’’ पीसीबी ने प्रधानमंत्री कोरोना राहत कोष में भी एक करोड़ रूपये दिये हैं। इसके अलावा शाहिद अफरीदी, अजहर अली, रूमान रईस और सरफराज अहमद जैसे क्रिकेटरों द्वारा किये जा रहे राहत कार्यों की भी सराहना की है।

प्रमुख खबरें

खालिस्तानियों को खत्म करने के लिए India के साथ आया न्यूजीलैंड, जाने फिर क्या हुआ अंजाम

Maharashtra Elections: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, मुंबई समेत कई शहरों में चार दिनों तक Dry Day का ऐलान

जब आधी दुनिया सो रही थी, तब भारत ने रात में दागा सबसे खतरनाक हथियार, कई देशों में भगदड़

सीएम पिनरई विजयन पर बरसी कांग्रेस और IUML, लगाया भाजपा-आरएसएस का साथ देने का आरोप