By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 02, 2019
नयी दिल्ली। पेटीएम मनी ने प्रवीण जाधव को पदोन्नत करके अपना प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया है। कंपनी की अगले दो साल में 250 करोड़ रुपये का निवेश करने की भी योजना है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पेटीएम मनी, पेटीएम का परिचालन करने वाली कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस की पूर्णस्वामित्व अनुषंगी कंपनी है। पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शंकर शर्मा ने कहा कि पिछले एक साल में जाधव की अगुवाई में पेटीएम मनी की टीम ने एक पूरा संगठन, उत्पाद और कारोबार आधार तैयार किया है।
इसे भी पढ़ें: क्यूआर पेमेंट्स के लिए सिर्फ Paytm App का इस्तेमाल क्यों करें?
शर्मा ने कहा कि एक असल उद्यमी के रूप में, प्रवीण ने पेटीएम मनी को एक विचार से देश का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड निवेश मंच बनाया है। हमारा कारोबार शेयर ब्रोकिंग , राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) और अन्य निवेश उत्पादों की ओर बढ़ रहा है। मुझे बहुत गर्व है कि प्रवीण सीईओ और एमडी के रूप में कंपनी की अगुवाई करेंगे। इससे पहले , जाधव पूर्णकालिक निदेशक के पद पर थे। पेटीएममनी से पहले वह सर्विफाई और रेडिफ डॉट कॉम के साथ काम कर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: BCCI ने किया पेटीएम से करार, 5 साल के लिए ओर बढ़ाई टाइटल स्पॉन्सरशिप
बयान में कहा गया है कि पेटीएममनी की 250 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है क्योंकि उसकी इस वित्तवर्षमें शेयर ब्रोकिंग, एनपीएस समेत अन्य नए कारोबार शुरू करने की उम्मीद है। यह निवेश अगले 18 से 24 महीनों में किया जाएगा। कंपनी को शेयर ब्रोकिंग और एनपीएस सेवाओं की पेशकश के नियामकीय मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इन्हें पेश किया जाएगा।