मुंबई। पेटीएम ने टिकटिंग प्लेटफार्म इनसाइडर डॉट इन में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है। इनसाइडर डॉट इन कार्यक्रमों और संपत्तियों से संबंधित टिकटिंग प्लेटफार्म है। इसमें एनएस7 वीकेंडर, ईडीसी और द ग्रब फेस्ट शामिल हैं। कंपनी ने बयान में कहा कि इससे पेटीएम के सभी ग्राहकों को विभिन्न कार्यक्रमों से चयन और टिकट बुक करने का मौका मिलेगा।
देश का संगठित इवेंट उद्योग फिलहाल 4,000 करोड़ रुपये का है। उद्योग के अनुमान के अनुसार सबसे अधिक टिकट बुकिंग खेल लीग कार्यक्रमों के लिए होती है। कार्यक्रमों के बारे में कम जानकारी की वजह से इनके लिए आनलाइन टिकट बुकिंग सिर्फ 10 प्रतिशत की होती है। पेटीएम ने आनलाइन मूवी टिकट बुकिंग के क्षेत्र में खुद को स्थापित कर लिया है। उसके प्लेटफार्म पर 550 शहरों के 3,500 स्क्रीन है। अब पेटीएम कार्यक्रमों के टिकटों की बुकिंग के क्षेत्र में अपनी पैठ का विस्तार कर रही है।