CM उद्धव संग मुलाकात के बाद बोले पवार, महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार में नहीं है कोई मतभेद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 08, 2020

पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भेंट की और सत्तारूढ़ महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) में कोई कलह नहीं है। वह यहां व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। जब उनसे मुम्बई में ठाकरे के निवास मातोश्री में सोमवार को मुख्यमंत्री से हुई उनकी भेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन में मतभेद की अखबार की खबर उनके लिए समाचार है। 

इसे भी पढ़ें: ठाणे के अस्पताल की बड़ी लापरवाही, दूसरे परिवार को कोविड-19 मरीज का शव दिया

उन्होंने कहा, ‘‘कोई मतभेद नहीं है। मुख्यमंत्री से चर्चा का संबंध उन मुद्दों से था जो राज्य के समक्ष हैं तथा कोई अन्य मुद्दा था ही नहीं।’’ सत्तारूढ़ गठबंधन में मतभेद की खबर तब आयी थी जब मुम्बई में दस पुलिस उपायुक्तों के तबादले के गृह विभाग के आदेश को वापस लिया गया। गृह विभाग राकांपा के पास है। इस विषय में पवार का कहना था कि आईपीएस और आईएसए अधिकारियों का तबादला मुख्यमंत्री की मंजूरी से किया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में राकांपा प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर ठाकरे के कामकाज से वह संतुष्ट हैं।


प्रमुख खबरें

UGC को लेकर क्यों भड़के CM स्टालिन? तमिलनाडु विधानसभा में पेश हुआ खिलाफ वाला प्रस्ताव

Vijay Hazare Trophy: जानें कौन हैं Narayan Jagadeesan? एक ओवर में लगे 7 चौके, आए कुल 29 रन

पुणे की कानून-व्यवस्था पर बोले अजित पवार, अगर पुलिस अपराध से निपटने में असमर्थ है तो...

राजस्‍थान: नीलगायों के शिकार के आरोप में एक गिरफ्तार