24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में प्रस्तुति देंगे पॉल मॅक्कार्टनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2017

लॉस एंजिलिस। द बीटल्स बैंड के पॉल मक्कार्टनी अपने 'वन ऑन वन टूर' को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ले जाने की तैयारी कर रहे है। 'बिलबोर्ड' की खबर के अनुसार माइकल गुडिंस्की की 'फ्रंटियर टूरिंग कंपनी' (एफटीसी) यह टूर करवागी। वर्ष 1993 के 'द न्यू वर्ल्ड टूर' के 24 साल बाद मक्कार्टनी आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जाएंगे। दिसंबर में होने वाले इस टूर में मक्कार्टनी पर्थ, मेलबर्न, ब्रिस्बेन, सिडनी और ऑकलैंड के एरिना एवं स्टेडियम में प्रस्तुति देंगे। 

मक्कार्टनी के साथ उनके बैंड के सदस्य पॉल 'विक्स' विकेन्स (कीबोर्ड), ब्रयान रे (बेस गिटार), रस्टी एंडरसन (गिटार) और एबे लैबोरियल जूनियर (ड्रम) भी मौजूद रहेंगे। 'वन ऑन वन टूर' की शुरूआत पर्थ स्टेडियम से दो दिसंबर को होगी और इसका समापन ऑकलैंड के माउंट स्मार्ट स्टेडियम में 16 दिसंबर को होगा। मॅक्कार्टनी ने एक बयान में कहा, ‘हम सालों से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जाने का इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार यह हो रहा है।यह काफी रोमांचक है।'

प्रमुख खबरें

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर