ओसवाल्ट की बेटी ने पिता को शराब की लत से दिलाया छुटकारा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2017

लंदन। हास्य कलाकार पैटन ओसवाल्ट ने खुलासा किया है कि पिछले साल उनकी पत्नी की मौत के बाद उनकी बेटी ने उन्हें ‘शराब की लत’ से छुटकारा दिलाया। पिछले साल अप्रैल में जब 48 वर्षीय पैटन की पत्नी मिशेल मैकनमारा का देहांत हो गया था तब पैटन मानसिक रूप से बहुत ज्यादा टूट गए थे। उन्होंने शराब को सहारे के तौर पर अपना लिया।

कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, वह शराब की लत से अपनी आठ वर्षीय बेटी एलिस के कारण ही छुटकारा पा सके। उन्होंने कहा ‘‘इस बात की हमेशा खुशी होती है कि मेरे पास एलिस है। अगर मेरी बेटी नही होती, तो मैं अपनी पत्नी के निधन के बाद आपसे इस तरह बात करने की स्थिति में नहीं होता। मैं यह नहीं कहता कि मैं भी मर चुका होता, लेकिन मैं शराब में पूरी तरह डूबा हुआ होता। एलिस ने मुझे इससे बचा लिया।’’

 

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा