हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में बनेंगे पासपोर्ट: सुषमा स्वराज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2017

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज घोषणा की कि अब से पासपोर्ट केवल अंग्रेजी में नहीं बल्कि अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे। पासपोर्ट प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से किये जा रहे बदलावों में सुषमा ने घोषणा की कि जिन आवेदकों की आयु आठ वर्ष से कम या 60 वर्ष से अधिक है उन्हें पासपोर्ट शुल्क में 10 फीसदी की छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि तत्काल पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय राशन कार्ड जमा किये जा सकते हैं।

 

राशन कार्ड जमा करने का विकल्प मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बहुत मदद मिलेगी जिनके पास पैन कार्ड नहीं होता। वर्तमान में पासपोर्ट पर निजी जानकारी केवल अंग्रेजी भाषा में ही छापी जाती है और सुषमा के मुताबिक उन्हें इस बारे में काफी शिकायतें मिली हैं। पासपोर्ट अधिनियम, 1967 के 50 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह में सुषमा ने कहा, 'पासपोर्ट कम से कम दो भाषाओं में होने चाहिए। सभी अरब देशों में पासपोर्ट अरबी में होते हैं, जर्मनी में जर्मन भाषा में और रूस में रूसी भाषा में होते हैं। हम इन्हें हिंदी में क्यों नहीं बना सकते?'

 

उन्होंने कहा, 'अब, हमने नासिक प्रिंटिंग प्रेस को आदेश दिया है कि पासपोर्ट हिंदी में भी होने चाहिए। इसलिए आपको पासपोर्ट हिंदी और अंग्रेजी में मिलेंगे।' डाक विभाग ने इस मौके पर एक स्मृति डाक टिकट जारी किया। समारोह में संचार मंत्री मनोज सिन्हा और विदेश राज्य मंत्रियों वीके सिंह तथा एमजे अकबर ने भी भाग लिया। सुषमा ने कहा कि बुजुर्ग लोगों के पासपोर्ट की मांग में इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि आठ साल से कम और 60 साल से अधिक उम्र के आवेदकों के लिए पासपोर्ट शुल्क में 10 प्रतिशत की कटौती शनिवार से लागू होगी। उन्होंने कहा कि वैदिक काल में आठ साल की उम्र में बच्चा गुरुकुल जाता था और 60 वर्ष की आयु के बाद वानप्रस्थ आश्रम शुरू होता था। सुषमा ने कहा कि उन्हें पासपोर्ट प्राप्त होने में लोगों को कठिनाइयां होने की शिकायतें मिल रही थीं तथा पासपोर्ट नियमों का अध्ययन करने के बाद उन्हें लगा कि कुछ नियम अनावश्यक, अप्रचलित या अव्यावहारिक हैं।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?