By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2020
नयी दिल्ली। दिल्ली हवाईअड्डे पर यात्रियों के मनोरंजन के लिए वर्चुअल रियिलिटी शो दिखाने का प्रबंध किया गया है। ये शो शहरी परिदृश्य और हिमयुग जैसे विषयों पर होंगे। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्ड लिमिटेड (डीआईएएल) ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यात्री शो का आनंद टर्मिनल तीन के बोर्डिंग (प्रवेश) द्वार संख्या 41 पर उठा पाएंगे। यह छोटे आकार वाला तारामंडल है जिसकी संरचना अर्धवृताकार है और इसके जरिये यात्री आभासी शो को वास्तविक लगते हुए रूप में देख सकेंगे।
रियलिटी शो को कुछ इस तरह से तैयार किया गया है जिसका आनंद हर उम्र के यात्री उठा सकते हैं और यह शो सात से 15 मिनट का है। डीआईएएल ने बताया कि यह हिस्सा रोजाना 24 घंटे खुला रहेगा लेकिन अभी कोविड-19 महामारी की वजह से एक समय में सिर्फ आठ लोगों को ही वहां मौजूद होने अनुमति होगी।