यात्रियों के हैंडबैग पर 7 हवाई अड्डों पर नहीं लगेगी मुहर और टैग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2017

दिल्ली और मुंबई सहित देश के सात महत्वपूर्ण हवाई अड्डों पर एक अप्रैल से यात्रियों के हैंडबैग पर मुहर या टैग नहीं लगेगा। हवाई अड्डों की सुरक्षा करने वाले सुरक्षा बल सीआईएसएफ ने इसकी जानकारी दी। इस प्रणाली में शामिल किए जाने वाले अन्य हवाई अड्डे हैं- बेंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद।

 

सीआईएसएफ के महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया, ‘‘एक अप्रैल से सात हवाई अड्डों पर यात्रियों के हैंडबैग पर टैग और मुहर लगाने की प्रक्रिया खत्म की जा रही है। हमने समुचित सुरक्षा व्यवस्था कर ली है, जो हमें इस यात्री हितैषी कदम उठाने में मदद कर रहा है।’’ सीआईएसएफ प्रमुख का कहना है कि यह ‘‘यात्रियों के अनुभवों को सुखद बनाएगा और उन्हें सरल सुरक्षा वातावरण मुहैया कराएगा।’’ सिंह ने कहा कि सुरक्षा बल के कर्मचारी इस नयी प्रणाली के लिए तैयार हैं और उन्होंने स्वयं बेंगलुरू हवाई अड्डे पर इसकी तैयारियां देखीं।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी