हरिद्वार कुम्भ मेला से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी यात्री बस पलटी

By दिनेश शुक्ल | Apr 15, 2021

दतिया। हरिद्वार मेला से कुंभ स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक यात्री बस मध्य प्रदेश में दतिया जिला मुख्यालय के थरेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चीना के पास खाई में जा गिरी। जिसमें सवार करीब 15 से 20 यात्री घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी लगने पर थरेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यात्री बस पलटने से फंसे यात्रियों को निकालकर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया। 

 

इसे भी पढ़ें: कोविड वार्ड में भर्ती मरीज की ऑक्सीजन हटाने से मौत, सीसीटीवी में वार्ड बॉय हटाता दिखा ऑक्सीजन

जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की दोपहर 2. 00 बजे की है। यात्री बस थरेट थाना क्षेत्र के चीना बम्बा के पास पहुंची थी कि तभी चालक की लापरवाही के चलते यात्री बस खंती में पलट गई। यात्री बस के पलटने की घटना से बस में सवार सभी यात्रियों के द्वारा चीख-पुकार मच गई और मार्ग से निकल रहे राहगीरों ने अपनी गाड़ियों को रोक कर तथा आसपास के ग्रामीणों द्वारा बस में फंसे यात्रियों को बचाने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों ने तत्काल थरेट पुलिस को बस पलटने की जानकारी दी। जिस पर थाना प्रभारी शशांक शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और यात्री बस में फंसे यात्रियों को बचाने का कार्य शुरू किया गया।

 

इसे भी पढ़ें: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कोरोना महामारी में सहायता के लिए विधायक निधि से दिए 20 लाख रूपए

मौके पर पहुँची पुलिस ने करीब 15 यात्रियों को बाहर निकाला और घायल अवस्था में उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है। वहीं इस घटना में एक महिला बस में बुरी तरीके से फसी हुई थी, जिसकी जान पर बनी आई थी। पुलिस के द्वारा फंसी हुई महिला को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और उसे इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। गौरतलब है कि यात्री बस में सभी श्रद्धालु इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी हैं तथा वह  उत्तराखंड हरिद्वार कुंभ मेला में स्नान में गए हुए थे।।वहां से कुंभ स्नान कर वापिस अपने गांव की ओर आ रहे थे कि तभी यह हादसा हो गया।