चांगजोउ (चीन)। राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैम्पियन शटलर पारूपल्ली कश्यप 150,000 डालर ईनामी राशि के चाइना मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड के चुनौतीपूर्ण पुरूष एकल प्री क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गये। कश्यप चीन के तीसरे वरीय कियाओ बिन से 10-21 22-20 13-21 से एक घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में पराजित गये। कश्यप कंधे की चोट से उबरने के बाद इस टूर्नामेंट से प्रतिस्पर्धी बैडमिंटन में वापसी कर रहे थे। उन्हें जनवरी में प्रीमियर बैडमिंटन लीग के दौरान चोट लगी थी।
हर्षील दानी अब टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय बचे हैं और वह पुरूष एकल की प्री क्वार्टरफाइनल में चीन के खिलाड़ी सन फेईजियांग से भिड़ेंगे। साई उत्तेजिता राव चुका और श्री कृष्णा प्रिया कुदारावल्ली के बाहर होने से भारत की महिला एकल में चुनौती पहले ही समाप्त हो गयी थी।