भारत-आस्ट्रेलिया के बीच खेलों को बढ़ावा देने के लिये साझेदारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2017

नयी दिल्ली। भारत और आस्ट्रेलिया ने एक दूसरे के देशों में खेलों के विकास के लिये पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किये जिनमें आस्ट्रेलियाई खेल संस्थान के समान ही भारत में राष्ट्रीय स्तर का विश्वविद्यालय स्थापित करना भी शामिल है। केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने आज इन करार पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और रियो परालंपिक 2016 में भाला फेंक में स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया भी उपस्थित थे। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेलों को बढ़ावा देने के लिये जिन संधियों पर हस्ताक्षर किये गये उनमें खिलाड़ियों एवं कोचों का आदान प्रदान, खेल विज्ञान, खेलों के संचालन और जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों और प्रतिभाओं का चयन शामिल है। 

 

आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि इस नयी साझेदारी से उनका देश भारत में भी राष्ट्रीय स्तर का खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने में मदद करेगा। टर्नबुल ने कहा, ‘‘इस नयी भागीदारी से विक्टोरिया विश्वविद्यालय और कैनबरा विश्वविद्यालय भारत में राष्ट्रीय स्तर का खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने में सहयोग करेंगे। यह विश्वविद्यालय में आस्ट्रेलियाई खेल संस्थान के अनुरूप होगा।’’ गोयल ने उम्मीद जतायी कि इन समझौतों से देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें आस्ट्रेलिया से काफी कुछ सीखने को मिलेगा तथा खेल संस्कृति के निर्माण में ये संधियां विशेष भूमिका अदा करेंगी।’’ गोयल ने कहा, ‘‘खेलों को पाठ्यक्रम में शामिल करने पर भी विचार किया जा रहा है और जल्द ही मंत्रालय का ‘स्पोर्ट्स टैलेंट सर्च पोर्टल’ शुरू हो जायेगा जिससे देश के किसी भी कोने से प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी जानकारी सरकार तक पहुंचा सकेगा और भारतीय खेल प्राधिकरण उन्हें आगे प्रशिक्षण देगा।''

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी