DMK को सत्ता में आने से रोकने के लिए दिनाकरण ने बनाया प्लान ! बोले- विरोध करने वाले दलों का स्वागत है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 02, 2021

चेन्नई। अम्मा मक्कल मुनेत्र कजगम (एएमएमके) के नेता टीटीवी दिनाकरन ने मंगलवार को इसे अफवाह करार दिया कि उनकी पार्टी सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन करने से संबंधित मुद्दों पर बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी, जो द्रमुक के खिलाफ है और उनकी पार्टी के नेतृत्व को स्वीकार करने के लिए तैयार है, वे उनके नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भाजपा और अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने कहा कि एएमएमके का एकमात्र उद्देश्य द्रमुक को सत्ता से दूर रखना है और इस मकसद के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियां उनके गठबंधन में शामिल हो सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: डांस के सहारे असम में कांग्रेस को मिलेगा चांस? पुश-अप्स से तमिलनाडु में पार्टी को आगे बढ़ा पाएंगे राहुल! 

उन्होंने अन्नाद्रमुक और भाजपा का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें पता है कि वे गठबंधन के लिए नहीं आएंगे। तमिलनाडु में छह अप्रैल को एक चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि चुनाव नजदीक हैं। हमारा एकमात्र उद्देश्य द्रमुक को सत्ता में आने से रोकना है। मैं इसके लिए प्रयास कर रहा हूं। ऐसा नहीं है कि यह पार्टी आनी चाहिए या नहीं... हम द्रमुक का विरोध करने वाले और हमारे नेतृत्व को स्वीकार करने तथा चुनाव में उतरने वाले दलों को (एएमएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन में) शामिल करने के लिए तैयार हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या इसका मतलब है कि वह द्रमुक को हराने के लिए भाजपा और अन्नाद्रमुक के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं, तो निर्दलीय विधायक ने कहा कि ऐसा नहीं है।

प्रमुख खबरें

स्वतंत्र फिल्में देश को प्रसिद्धि दिलाती हैं लेकिन उन्हें समर्थन नहीं मिलता : नवाजुद्दीन सिद्दीकी

देखते रहे ट्रंप, मेलानिया ने झट से कर दिया साइन, पॉर्न को लेकर अमेरिका में क्या नया कानून बन गया?

BEL जिस Akash से पाकिस्तान की निकली थी हवा, उसे बनाने वाली कंपनी को हुआ जबरदस्त मुनाफा

Cannes 2025: कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहारिया Janhvi Kapoor को चीयर करने कान्स में पहुंचे, होमबाउंड की स्क्रीनिंग में भी होंगे शामिल