IPL 2025: गुजरात टाइटंस से जुड़े पार्थिव पटेल, टीम में संभालेंगे ये जिम्मेदारी

By Kusum | Nov 13, 2024

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 से पहले अपनी टीम में शामिल किया है। पार्थव GT में असिस्टेंट और बैटिंग कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। पार्थिव पटेल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरला, डेक्कर चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, आरसीबी और मुंबई इंडियंस जैसी फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। 2022 में गुजरात टाइटंस ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए उन्हें सिलेक्ट किया था और 2023 लीजेंड्स लीग क्रिकेट में उन्होंने कप्तानी भी की थी। 


वहीं इसकी जानकारी गुजरात टाइटंस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से दी। इस दौरान लिखा गया कि, 17 साल के लंबे करियर के साथ टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल टीम में काफी एक्सपीरियंस और नॉलेज लेकर आएंगे। पार्थिव पटेल इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए स्काउट के तौर पर काम कर चुके हैं। मुंबई एमिरेट्स फ्रेंचाइजी टीम के बल्लेबाजी कोच भी रह चुके हैं। आईपीएल 2018 में वह खिलाड़ी के तौर पर आखिरी बार नजर आए थे। 


प्रमुख खबरें

Ranji Trophy में मोहम्मद शमी ने काटा गदर, मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे

पहले हाई कोर्ट और फिर तुम्हें बम से उड़ा देंगे, श्रीकृष्ण जन्मभूमि के लिए लड़ने वाले को पाकिस्तान से आई धमकी

इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी, कहा- पर्थ टेस्ट मैच में भारत को 4 दिन में हरा देगी ऑस्ट्रेलिया

Rajasthan: थप्पड़कांड पर टोंक में बड़ा बवाल, घटना के एक दिन बाद निर्दलीय उम्मीदवार गिरफ्तार