Parliament Security Breach Case : पुलिस ने जांच पूरी करने के लिए और समय का अनुरोध किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 07, 2024

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में अपनी जांच पूरी करने के लिए एक अदालत का रुख कर और समय देने का अनुरोध करते हुए कहा कि कुछ रिपोर्टों का इंतजार किया जा रहा है और डिजिटल डेटा विशाल मात्रा में है। दिल्ली पुलिस ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर से मामले की जांच पूरी करने के लिए और तीन महीने का समय देने का अनुरोध किया। 

 

इसे भी पढ़ें: मणिपुर की यात्रा करने वाले CAPF कर्मियों के लिए हवाई सेवा का विस्तार, तीन दिन से बढ़ाकर किया गया छह दिन


न्यायाधीश ने अर्जी पर जेल में बंद आरोपियों नीलम आजाद, मनोरंजन डी, सागर शर्मा, ललित झा, अमोल शिंदे और महेश कुमावत को नोटिस जारी कर 11 मार्च तक जवाब मांगा है। संसद पर 2001 में आतंकवादी हमले की बरसी पर सुरक्षा चूक के बड़े मामले में दो व्यक्ति-शर्मा और मनोरंजन डी-पिछले साल 13 दिसंबर को शून्यकाल के दौरान सार्वजनिक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए और एक पीली गैस छोड़ी। सांसदों द्वारा पकड़े जाने से पहले उन्होंने केन फेंकी और नारे लगाए। लगभग उसी समय, दो अन्य आरोपियों-शिंदे और आजाद ने भी संसद परिसर के बाहर ‘‘तानाशाही नहीं चलेगी’’ नारे लगाते हुए केन से रंगीन गैस का छिड़काव किया।

प्रमुख खबरें

Pirates of the Caribbean में जैक स्पैरो की भूमिका निभाएंगे Henry Cavill? अफवाहें सुनकर खुश हुए अभिनेता के फैंस

Bollywood Wrap Up | Vijay Deverakonda संग नया साल मनाने निकलीं Rashmika Mandanna, फैंस ने पकड़ी चोरी

खाली पेट गर्म पानी या ठंडा पानी पीना कौन-सा बेहतर है? जानें इसके फायदे

कभी एक्टर बनने के बारे में नहीं सोचा था... Amaran एक्टर Rohman Shawl मॉडलिंग से एक्टिंग में आने के बाद क्या कहा?