Prabhasakshi NewsRoom: संसद के मानसून सत्र की हंगामेदार शुरुआत, राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी

By नीरज कुमार दुबे | Jul 18, 2022

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया इसके साथ ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान भी शुरू हो गया है। लोकसभा और राज्यसभा के सांसद संसद भवन परिसर में और देश भर के विधायक अपने राज्य की विधानसभा परिसर में बनाये गये मतदान केंद्रों में मतदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा सांसदों ने दिल्ली में संसद भवन में मतदान किया तो राज्यों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएसआर जगन मोहन रेड्डी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आदि ने मतदान किया। संसद भवन परिसर में सांसद पंक्तियों में लग कर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह अस्वस्थ होने की वजह से व्हील चेयर पर संसद भवन परिसर स्थित मतदान केंद्र पहुँचे।


दूसरी ओर, संसद के मानसून सत्र की शुरुआत के पहले दिन नवनिर्वाचित सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली। लोकसभा में रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव जीतकर आये भाजपा सांसदों ने शपथ ली तो पश्चिम बंगाल के आसनसोल से तृणमूल सांसद के तौर पर निर्वाचित शत्रुघ्न सिन्हा ने भी शपथ ली। इस दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे। उधर, राज्यसभा में शपथ लेने वालों में राजीव शुक्ला, रणदीप सुरजेवाला, हरभजन सिंह, प्रमोद तिवारी आदि प्रमुख रहे। दोनों सदनों में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को श्रद्धांजलि दी गयी उसके बाद सदन में हंगामे की स्थिति को देखते हुए 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गयी।

इसे भी पढ़ें: Monsoon Session 2022| खुले मन से चर्चा और वाद-विवाद हो ताकि नीति व निर्णयों में सकारात्मक योगदान मिले, प्रधानमंत्री मोदी का बयान

इस बीच, संसद भवन परिसर पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों से संसद का सर्वाधिक उपयोग करने का अनुरोध किया और कहा कि वे खुले मन से विभिन्न विषयों पर चर्चा और वाद विवाद करें तथा जरूरत पड़े तो आलोचना भी करें ताकि नीति और निर्णयों में बहुत ही सकारात्मक योगदान मिल सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सत्र बहुत महत्वपूर्ण है और इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इसी समय राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव हो रहे हैं। आज मतदान भी हो रहा है और इसी कालखंड में देश को नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति मिलेंगे। संसद पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं सभी सांसद से आग्रह करूंगा कि गहन चिंतन, गहन चर्चा और सदन को जितना प्रोटेक्टिव बना सके..इसलिए सबका सहयोग हो और सबके प्रयास से ही लोकतंत्र, सदन और सभी के प्रयास से सदन उत्तम निर्णय लेता है इसलिए सदन की गरिमा बढ़ाने के लिए हम सब अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें।


राष्ट्रपति चुनाव


उधर, राष्ट्रपति चुनाव में आंकड़ों पर नजर डालें तो एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत तय है। उन्होंने एक दिन पहले एनडीए गठबंधन के घटक दलों के सांसदों के साथ बातचीत में कहा कि देश के शीर्ष संवैधानिक पद के वास्ते उनके नामांकन पर आदिवासी और महिलाएं उत्साहित और प्रसन्न हैं। भाजपा संसदीय दल के नेताओं ने राष्ट्रपति चुनाव में मतदान की रविवार को मॉक ड्रिल भी की थी। इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि सभी सांसद अपने मत सही तरीके से दें, ताकि सत्तारुढ़ गठबंधन का एक भी मत व्यर्थ न जाए। सूत्रों ने बताया कि इस कवायद में डमी मतपत्रों का इस्तेमाल किया गया और ऐसी ही कलम का भी उपयोग किया गया जैसी राष्ट्रपति चुनाव में वास्तविक मतदान में इस्तेमाल की जाती है। इस ड्रिल के बाद मुर्मू संसद पहुंचीं, जहां भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल, आरएलजेपी के नेता पशुपति पारस और अन्य ने उन्हें सम्मानित किया।

इसे भी पढ़ें: सत्र से पहले बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, पेश किए जाएंगे 32 विधेयक, खड़गे बोले- 14 बिल कौन से हैं ये नहीं बताया

उधर राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने द्रौपदी मुर्मू पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अगर वह चुनी जाती हैं, तो वह ‘‘मूक, अदृढ़ और रबर-स्टाम्प राष्ट्रपति’’ बनेंगी। भाजपा के पूर्व नेता यशवन्त सिन्हा ने देश भर के सांसदों और विधायकों से ‘‘संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और भारत को बचाने’’ में मदद करने के लिए पार्टी-संबद्धता की परवाह किए बिना उन्हें वोट देने की जोरदार अपील भी की। उन्होंने सांसदों और विधायकों से अपने विवेक के आधार पर वोट करने की अपील करते हुए कहा कि मैं सरकारी एजेंसियों के खिलाफ भी लड़ रहा हूँ क्योंकि आजकल हर किसी पर दबाव बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी जोड़तोड़ में लगे हुए हैं। हम आपको बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा और मतगणना 21 जुलाई को होगी।

प्रमुख खबरें

सांसदों को अनुकरणीय आचरण का प्रदर्शन करना चाहिए : धनखड़

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जंगल की आग से बारूदी सुरंग में विस्फोट

अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे : फडणवीस

गंगानगर में ‘हिस्ट्रीशीटर’ की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या: पुलिस