बर्लिन। जर्मनी की संसद ने आज समलैंगिक विवाह को कानूनी जामा पहना दिया। इससे कुछ दिन पहले चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा था कि वह अपने कंजर्वेटिव सांसदों को मतदान में अपने विवेक के आधार पर फैसला लेने की अनुमति देंगी। वाम दलों के जबर्दस्त समर्थन वाले इस विधेयक में जर्मनी के कानून में बदलाव कर अब कहा गया है, 'शादी अलग-अलग या समान लिंग वाले दो लोगों के बीच का जीवनभर का साथ है।'
इस कानून में समलैंगिक जोड़ों को बच्चे को गोद लेने समेत सभी वैवाहिक अधिकार दिए गए हैं। जर्मनी ने वर्ष 2001 से ही समलैंगिक जोड़ों को साथ रहने की अनुमति दे दी थी लेकिन समलैंगिक विवाह गैरकानूनी था। संसद के निचले सदन में 226 के मुकाबले 393 मतों से इस विधेयक को पारित कर दिया गया। ऊपरी सदन ने पहले ही इस विधेयक को मंजूरी दे दी थी और इस कानून के इस वर्ष के अंत तक लागू होने की उम्मीद है।