Parliament Diary: मोदी के निशाने पर रहे राहुल और केजरीवाल, महाकुंभ पर विपक्ष का सवाल

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Feb 04, 2025

Parliament Diary: मोदी के निशाने पर रहे राहुल और केजरीवाल, महाकुंभ पर विपक्ष का सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। मोदी ने स्वीकार किया कि यह लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर उनका 14वां जवाब था और उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली महसूस करते हैं कि भारत में लोकतांत्रिक बहस के लिए जगह है। संसद के बजट सत्र का चौथा दिन आज सुबह 11 बजे लोकसभा में प्रश्नकाल और राज्यसभा में शून्यकाल के साथ शुरू हुआ। दोनो सदनों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा हुई। कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने लोकसभा में सरकार से आग्रह किया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाना चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें: 'जब सत्ता सेवा बन जाए, तो राष्ट्र निर्माण होता है', राहुल के आरोपों पर बोले PM, हम संविधान को जीते हैं


लोकसभा की कार्यवाही

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार राष्ट्रपति जी का आभार व्यक्ति करने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जी का संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला, नया विश्वास पैदा करने वाला और जन सामान्य को प्रेरित करने वाला है। विपक्ष पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि हमने गरीब को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया है। 


बिना नाम लिए केजरीवाल पर वार करते हुए मोदी ने कहा कुछ नेताओं का फोकस (ध्यान) जकूजी पर, स्टाइलिश शावर पर है, लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है। हमने लाखों करोड़ रुपये की बचत की, लेकिन इसका उपयोग ‘शीशमहल’ बनाने पर नहीं, देश बनाने के लिए किया। प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा: जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में अपना फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात ‘बोरिंग’ ही लगेगी। मोदी ने लोकसभा में कहा कि 2014 से पहले सिर्फ दो लाख रुपये की आय पर ही कर की माफी थी, लेकिन आज 12 लाख रुपये की आय तक संपूर्ण कर माफी है।



केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के लिए किसान की सेवा भगवान की पूजा की तरह है। उन्होंने सदन में प्रश्नकाल के दौरान कई सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह भी कहा कि फसल बीमा योजना में किसानों को बिना विलंब के भुगतान हो रहा है तथा यदि कहीं भी भ्रष्टाचार की बात सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।


समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के मारे गए लोगों के आंकड़े छिपाए जाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को मांग की कि महाकुंभ की व्यवस्था के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए और वहां विभिन्न व्यवस्थाएं सेना के हवाले की जाएं। यादव ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि जिस तरह सरकार बजट के आंकड़े दे रही है, महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े भी दे तथा घायलों के इलाज, भोजन, परिवहन आदि का आंकड़ा संसद में पेश किया जाए। वहीं, निर्दलीय सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव ने एक कथावाचक के बयान का हवाला देते हुए सोमवार को लोकसभा में विवादित टिप्पणी की कि ‘‘ऐसे बाबाओं तथा महाकुंभ में जाने वाले नेताओं एवं पैसे वाले लोगों को डुबकी लगाकर मर जाना चाहिए और मोक्ष में चले जाना चाहिए।’’ 


राष्ट्रपति के अभिभाषण में मणिपुर की जातीय हिंसा, राज्यों को केंद्र की ओर से समान वितरण की मांग और प्रदूषण मुद्दे का कोई उल्लेख नहीं होने का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत राय ने मंगलवार को कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया गिरता जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका यात्रा करने से इसमें सुधार नहीं होगा। वहीं, जनता दल (यूनाइटेड) की सांसद लवली आनंद ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘इतिहास पुरूष’ हैं और दोनों को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाना चाहिए।



राज्यसभा की कार्यवाही

राज्यसभा में भाजपा सांसद बृज लाल ने मंगलवार को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए गिद्धों के अस्तित्व को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए देश में इनके तेजी से लुप्त होने पर चिंता जतायी तथा सरकार से इनके संरक्षण के लिए ठोस उपाय करने की मांग की। 


तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल का नाम बदलकर ‘बांग्ला’ करने की मांग करते हुए कहा कि यह नाम राज्य के इतिहास और संस्कृति को प्रतिबिंबित करता है। राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए तृणमूल सदस्य रीताब्रत बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा ने जुलाई 2018 में सर्वसम्मति से राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया था लेकिन केंद्र ने अभी तक इसे मंजूरी नहीं दी है। 

 

इसे भी पढ़ें: Russia के संसदीय शिष्टमंडल ने लोकसभा स्पीकर से की मुलाकात, एक्स पर ओम बिरला ने पोस्ट कर जानें क्या कहा?


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि भविष्य की महामारियों और स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों से निपटने के लिए देश में बहुत मजबूत प्रणाली है। नड्डा ने पिछले 10 साल में, खासकर कोविड-19 महामारी के बाद, देश की स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र किया। 


राज्यसभा में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए दावा किया कि वह जमीनी वास्तविता से दूर है और उसका जोर ‘सबका विकास’ के बदले ‘कुछ खास लोगों के विकास’ पर है। तृणमूल कांग्रेस सदस्य सागरिका घोष ने दावा किया कि सरकार देश की वास्तविकता से दूर है और बेरोजगारी, महंगाई जैसी गंभीर समस्याओं के समाधान के लिए उसके पास कोई हल नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सरकार मणिपुर में हिंसा पर काबू पाने में भी नाकाम रही है।


उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को संसद में दावा किया कि खाद्यान्न खरीद में कोई भ्रष्टाचार नहीं है और किसानों को 100 प्रतिशत भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जा रहा है। जोशी राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों का जवाब दे रहे थे।


शिवसेना (उबाठा) के संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी हमेशा चुनाव प्रचार में ही व्यस्त रहते हैं और जब तक वे इस चक्र से बाहर नहीं आएंगे, देश का विकास नहीं होगा। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जारी चर्चा में भाग लेते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर प्रयागराज में जारी महाकुंभ को ‘राजनीतिक कार्यक्रम’ बना देने और मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ में हुई लोगों की मौत के आंकड़े छुपाने का आरोप भी लगाया। 

प्रमुख खबरें

Alia Bhatt Birthday: रोमांटिक से एक्शन तक हर किरदार में आलिया भट्ट ने जीता दर्शकों का दिल, आज मना रही 32वां जन्मदिन

Gyan Ganga: रामचरितमानस- जानिये भाग-10 में क्या क्या हुआ

Gyan Ganga: भगवान शंकर ने परहित हेतु अपने प्राणों की परवाह न करते हुए विषपान किया

Birbhum Internet services suspended: बीरभूम के सैंथिया में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, इंटरनेट सेवा पुलिस ने की सस्पेंड