85000 करोड़ रु से ज्यादा गन्ना किसानों का मिलों पर बकाया था जो अब घट कर तीन सौ करोड़ रु रह गया है। 30 सितम्बर तक गन्ना मिलों का सीजन चलता है। किसानों का बकाया नहीं चुकाने पर मिलों पर राज्य सरकारों को कार्रवाई का अधिकार हैः रामविलास पासवान, मंत्री, उपभोक्ता मामले pic.