Paris Paralympics 2024: शीतल देवी महज 1 पॉइंट से चूकीं, भारतीय फैंस का टूटा दिल

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Aug 31, 2024

Paris Paralympics 2024: शीतल देवी महज 1 पॉइंट से चूकीं, भारतीय फैंस का टूटा दिल

पेरिस पैरालंपिक 2024 में तीसरे दिन जहां पैरा शूटिंग में रुबिना फ्रांसिस ने भारत को पांचवां मेडल दिलाया। वहीं विमेंस आर्चरी स्टार शीतल देवी महज 1 पॉइंट्स से चीली की एथलीट मारियाना जुनिगा से हार गईं। शीतल के नॉकआउट होने के बाद भारतीय फैंस का दिल टूट गया है। 


पेरिस पैरालंपिक 2024 में तीसरे दिन जहां पैरा शूटिंग में रुबिना फ्रांसिस ने भारत को पांचवां मेडल दिलाया। वहीं विमेंस आर्चरी स्टार शीतल देवी महज 1 पॉइंट्स से चीली की एथलीट मारियाना जुनिगा से हार गईं। शीतल के नॉकआउट होने के बाद भारतीय फैंस का दिल टूट गया है। हालांकि, दूसरी तरफ विमेंस आर्चरी में ही भारत की सरिता ने क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है।


जहां चिली की मारियाना जुनिगा ने 138 का स्कोर किया वहीं शीतल ने 137 का स्कोर किया। हालंकि, शीतल ने पहला सेट 29-28 से जीता, उसके बाद दूसरे सेट में उन्हें 27-16 से हारना पड़ा। जबकि तीसरे सेट शीतल और  जुनिगा ने 27-27 के स्कोर से बराबर पर खत्म किया।


इसके बाद 17 वर्षीय शीतल ने चौथा सेट भी 29-29 की बराबरी पर खत्म किया। लेकिन वह पांचवां सेट बचाने में नाकामयाब रहीं। 


सरिता भी हारीं

महिला व्यक्गित तीरंदाजी कंपाउंड का क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जहां सरिता ने इटली की सार्टी एलेओनोरा को 141-135 के स्कोर से हराया। और क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। जिसके बाद सरिता क्वार्टर फाइनल मुकाबला तुर्किए की ओजनूर क्योर से हार गईं। सरिता तुर्किये की आर्चर से 145-140 के स्कोर से हार गईं।


प्रमुख खबरें

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

जिला प्रभारी मंत्री पद विवाद पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री करेंगे फैसला : Aditi Tatkare

दिल्ली उच्च न्यायालय ईडी के समन के विरूद्ध Kejriwal की याचिका पर 23 अप्रैल को करेगा सुनवाई

Akhilesh ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर आलोचना की, इसे सियासी कदम करार दिया