Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक में पाकिस्तान का एकमात्र पैरा एथलीट्स, डिस्कस थ्रो में हैदर अली दिलाएंगे मेडल!

By Kusum | Aug 27, 2024

हाल ही में संपन्न हुए पेरिस ओलंपिक में 8 अगस्त को भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल का बचाव करने में नाकामयाब रहे। उन्हें जैवलिन थ्रो इवेंट में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा, उनकी जगह पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीतकर पाकिस्तान को एकमात्र मेडल गोल्ड दिलाया। वहीं अब पैरालंपिक में भी भारत को मेडल की उम्मीद है, जबकि पाकिस्तान अपने डिस्कस थ्रो के पैरा एथलीट हैदर अली से मेडल की उम्मीद कर रहा है। हालांकि, हैदर अली पाकिस्तान के एकमात्र एथलीट हैं जो पेरिस पैरालंपिक 2024 में हिस्सा ले रहे हैं। 


गुजरांवाला के मूल निवासी हैदर अली 6 सितंबर को डिस्कस थ्रो इवेंट की एफ37 श्रेणी में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड के अलावा हैदर ने 2008 बीजिंग पैरालंपिक में लंबी कूद में सिल्वर मेडल जीता था। इसके बाद उन्होंने 2016 रियो पैरालंपिक में इसी स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। लेकिन 2012 लंदन पैरालंपिक में चोटि के कारण भाग नहीं ले पाए थे। 


पीएसबी यानी पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड के महानिदेशक यासिर पीरजादा ने घोषणा की है कि हैदर इस साल के पैरालंपिक में एक बार फिर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे। पीरजादा ने मेडल जीतने की उनकी क्षमताओं पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमें हैदर अली को एक बार फिर पैरालंपिक में भेजने पर गर्व है। उनकी असाधारण प्रतिभा और समर्पण उन्हें एक और पदक के लिए शीर्ष दावेदार बनाता है।


प्रमुख खबरें

गोवा में कलंगुट समुद्र तट के पास अरब सागर में पलटी नाव, 1 की मौत और 20 घायल

जिस पर राजीव गांधी सरकार ने लगाया था बैन, 36 साल बाद सलमान रुश्दी की The Satanic Verses फिर से क्यों चर्चा में आई,

महाकुंभ की सुरक्षा में संगम के भीतर मौजूद रहेगा अंडर वॉटर ड्रोन

BJP पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- हमारे पास गांधी-नेहरू की विरासत, झूठ को चकनाचूर कर देंगे