By Kusum | Sep 03, 2024
पेरिस पैरालंपिक 2024 का छठा दिन आखिरकार भारत को अपना 16वां मेडल मिल गया है। भारत की दीप्ति जिवांजी ने महिलाओं की 400 मीटर T20 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उन्होंने इस इवेंट में 55.82 मिनट का समय लगाकर ये रेस पूरी की और तीसरे नंबर पर रहीं।
बता दें कि, ये पहला मौका है जब दीप्ति पैरालंपिक खेलों में हिस्सा ले रही हैं। हालांकि, उन्हें गोल्ड मेडल जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।
वहीं यूक्रेन की यूलिया शूलियर ने गोल्ड मेडल जीता, उन्होंने 400 मीटर की रेस को 55.16 सेकेंड में खत्म किया। जबकि सिल्वर मेडल तुर्की की एसेल ओंडेर ने जीता जिन्होंने 55.23 सेकेंड में रेस पूरी की।
छठे दिन भारत को तीन मेडल की उम्मीद थी, जो कि पहला अवनि लेखरा, मोना अग्रवाल और पूजा लेकिन इन तीनों ही एथलीट ने निराश किया और मेडल जीतने में नाकामयाब रहे।