Paralympics 2024: महिलाओं की 400मीटर T20 इवेंट में दीप्ति जीवांजी ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत को मिला 16वां पदक

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Sep 03, 2024

Paralympics 2024: महिलाओं की 400मीटर T20 इवेंट में दीप्ति जीवांजी ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत को मिला 16वां पदक

पेरिस पैरालंपिक 2024 का छठा दिन आखिरकार भारत को अपना 16वां मेडल मिल गया है। भारत की दीप्ति जिवांजी ने महिलाओं की 400 मीटर  T20 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उन्होंने इस इवेंट में 55.82 मिनट का समय लगाकर ये रेस पूरी की और तीसरे नंबर पर रहीं। 

बता दें कि, ये पहला मौका है जब दीप्ति पैरालंपिक खेलों में हिस्सा ले रही हैं। हालांकि, उन्हें गोल्ड मेडल जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, उनके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। 

वहीं यूक्रेन की यूलिया शूलियर ने गोल्ड मेडल जीता, उन्होंने 400 मीटर की रेस को 55.16 सेकेंड में खत्म किया। जबकि सिल्वर मेडल तुर्की की एसेल ओंडेर ने जीता जिन्होंने 55.23 सेकेंड में रेस पूरी की। 

छठे दिन भारत को तीन मेडल की उम्मीद थी, जो कि पहला अवनि लेखरा, मोना अग्रवाल और पूजा लेकिन इन तीनों ही एथलीट ने निराश किया और मेडल जीतने में नाकामयाब रहे। 

प्रमुख खबरें

दिल्ली के वजीराबाद में पुलिस अधिकारी को चाकू घोंपा

बीएफआई के चुनाव जल्द से जल्द करवाएं, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने कहा

बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार में ‘प्रॉपर्टी डीलर’ की गोली मारकर हत्या

मऊ में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल