By Kusum | Sep 03, 2024
भारत के दिग्गज उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन वह कुछ न कुछ शेयर करते हैं। वहीं उन्होंने सोमवार को एक पोस्ट किया, जो की पैरा युवा तीरंदाज शीतल देवी से जुड़ा है। उनका मंडे मोटिवेशन ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
बता दें कि, आनंद महिंद्रा शीतल देवी की तीरंदाजी और जीवन से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने शीतल देवी का बिना हाथों के निशानेबाजी करने का एक वीडियो शेयर करके अपना वादा याद दिलाया। बिजनेस मैन ने पहले कहा था कि शीतल मनचाही कार चुन सकती हैं, जो उसके हिसाब से कस्टमाइज भी की जाएगी।
एक्स पर महिंद्रा ने शीतल देवी की वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि असाधारण साहस, प्रतिबद्धता और कभी हार न मानने का जज्बा पदकों से जुड़ा नहीं है... शीतल देवी, आप देश और पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा की किरण हैं। लगभग एक साल पहले, आपकी अदम्य भावना को सलाम करते हुए मैंने आपसे हमारी रेंज से किसी भी कार को स्कीकार करने का अनुरोध किया था, हम आपके नेविगेशन को सक्षम करने के लिए इसे कस्टमाइज करेंगे। आपने सही कहा कि आप 18 साल की हो जाएंगी तो आप ये प्रस्ताव स्वीकर कर लेंगी। जिसे आप अगले साल स्कीकार करेंगी। मैं आपसे वह वादा पूरा करने के लिए उत्सुक हूं।
बता दें कि, शीतल देवी पैराों से धनुष को पकड़ती हैं और फिर कंधे से सहारे तीर खींचकर निशाना लगाती हैं। उन्होंने महज 17 साल की उम्र में अपने प्रदर्शन से हर भारतीय का दिल जीत लिया है। हालांकि, पेरिस पैरालंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में वह मेडल नहीं जीत पाईं। प्री क्वार्टर फाइनल में उन्हें एक अंक से हार का सामना करना पड़ा।