Paralympics 2024: 28 अगस्त से पैरालंपिक का आगाज, जानें किन-किन खेलों में हिस्सा लेंगे भारतीय खिलाड़ी

By Kusum | Aug 22, 2024

अब पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ी दम दिखाने को तैयार हैं। 28 अगस्त से 8 सितंबर तक पेरिस पैरालंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। दुनिया भार के चार हजार से ज्यादा खिलाड़ी जहां 22 अलग-अलग खेलों में पदक के लिए भिडे़ंगे तो वहीं भारतीय खिलाड़ी 12 खेलों में हिस्सा लेंगे। 


इतने भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा 

भारत ने पेरिस पैरालंपिक 2024 के लिए 84 खिलाड़ियों का नाम घोषित किया है। ये पैरालंपिक गेम्स में भेजा गया भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है। टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत ने 54 खिलाड़ियों को भेजा था। इसमें 14 महिला एथलीट शामिल थीं। वहीं इस बार भारतीय दल में 32 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। पीएम मोदी ने पेरिस पैरालंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल को शुभकामनाएं भी दीं। 


इन खेलों में हिस्सा लेंगे भारतीय खिलाड़ी

भारत इस बार पेरिस पैरालंपिक में 12 खेलों में हिस्सा लेगा। इसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कैनोइंग, साइक्लिंग, ब्लाइंड जूडो, पावरलिफ्टिंग, रोइंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस और ताइक्वांडो शामिल हैं। टोक्यो पैरालंपिक भारत का सबसे सफल पैरालंपिक खेल रहा, उस दौरान भारत ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज सहित कुल 19 पदक जीते थे। जिस कारण इस बार भारतीय खिलाड़ियों से पदक की संख्या बढ़ाने की उम्मीद है। 


इसके साथ ही अमित कुमार सरोह चौथी बार पैरालंपिक में भाग लेंगे। वह एफ51 वर्ग में डिस्कस थ्रो में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। एशियाई पैरा खेलों के पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अमित इस दल के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं। उधर, सबसे युवा एथलीट शीतल देवी हैं, जिन्होंने हाल ही में 2023 एशियाई पैरा खेलों में व्यक्तिगत कंपाउंड और मिश्रित टीम तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीतकर सुर्खियां बटोरीं थी। आंध्र प्रदेश के अरशद शेख पैरा साइकिलिंग में अपना पैरालंपिक पदार्पण करेंगे। 


टेबल टेनिस में भारत के लिए  पहला पैरालंपिक पदक जीतने वाली भाविना पटेल पेरिस 2024 में महिला एकल इवेंट में भाग लेंगी। वह महिला युगल में सोनलबेन पटेल के साथ भी भागीदारी करेंगी। टोक्यो में पैरालंपिक में तीरंदाजी पदक जीतने वाले पहले भारतीय हरविंदर सिंह ST वर्ग में पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन और मिश्रित टीम रिकर्व ओपन में भाग लेंगे। 

 

पेरिस पैरांलपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

 

पैरा आर्चरी- हरविंदर सिंह, श्याम संदुर स्वामी, राकेश कुमार, पूजा, सरिता और शीतल देवी। 

पैरा एथलेटिक्स- सुमित अंतिल, दीप्ति जीवनजी, संदीप, अजीत सिंह, रिंकू, नवदीप, योगेश कथुनिया, धर्मवीर, निषाद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु, सचिन सरजेराव खिलारी, प्रीति पाल, भाग्यश्री जाधव, मनु, परवीन कुमार, राम पाल, रवि रोंगाली, संदीप सरगर, संदुर सिंह गुर्जर, शैलेश कुमार, शरद कुमार, मो. यासिर, रोहित कुमार, प्रणव सूरमा, अमित कुमार, अरविंद, दीपेश कुमार, प्रवीण कुमार, दिलीप गावित, सोमन राणा, होकाटो सेमा, साक्षी कसाना, करम ज्योति, रक्षिता राजू, अमीषा रावत, भावनाबेन चौधरी और सिमरन। 

पैरा बैडमिंटन- मनोज सरकार, कंचन लखानी, नितेश कुमार, कृष्णा नगर, शिवराजन सोलाईमलाई, सुहास यतिराज, सुकांत कदम, तरुण, मानसी जोशी, मनदीप कौर, पलक कोहली, मनीषा रामदास, तुलसीमति मुरुगेसन और नित्या श्री सिवान।

पैरा कैनोइंग- प्राची यादव, यश कुमार, पूजा ओझा।

पैरा साइकिलिंग- अरशद शेख और ज्योति गड़ेरिया। 

ब्लाइंड जूडो- कपिल परमार और कोकिला। 

पैरा पावरलिफ्टिंग- परमजीत कुमार, अशोक, सकीना खातून और कस्तूरी राजमणि। 

पैरा शूटिंग- अनीता, नारायण के, आमिर अहमद भट, अवनि लेखरा, मोना अग्रवाल, निहाल सिंह, मनीषा नरवाल, रुद्रांश खंडेलवाल, सिद्धार्थ बाबू, श्रीहर्ष रामकृष्ण, महावीर उन्हालकर और रुबीना फ्रांसिस।

पैरा टेबल टेनिस- सोनलबेन पटेल और भाविनाबेल पटेल।

तैराकी- सुयश जाधव

पैरा ताइक्वांडो- अरुणा

प्रमुख खबरें

Saif Ali Khan Attack Case | 16000 पन्नों की पुलिस चार्जशीट में चौंकाने वाले खुलासे, कहां थी करीना कपूर? हमलावर घर में कैसे घुसा... तमाम सवालों के जवाब

लगभग 40% मुस्लिम आबादी के बावजूद, असम शांतिपूर्ण रहा, वक्फ अधिनियम विरोध पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बयान

Hanuman Janmotsav 2025: हनुमान जन्मोत्सव पर इस विधि से करें हनुमान जी की पूजा, बरसेगी संकटमोचन की कृपा

Operation Chatru: कश्मीर में बर्फ से ढके इलाके में जारी है आतंकवादियों को खत्म करने का अभियान, किश्तवाड़ में जारी मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए